वैचारिकी

वैचारिकी भारतीय विद्यामंदिर की ओर से प्रकाशित की जा रही शोध पत्रिका है । धर्म , दर्शन ,विज्ञान , साहित्‍य, लोकसाहित्‍य , इतिहास एवं पुरातत्‍व जैसे महत्‍वपूर्ण विषयों पर शोध परक आलेख प्रकाशित करने वाली  यह द्वैमासिक पत्रिका पिछले 31 सालों से निरंतर प्रकाशित हो रही है । सिम्‍पलेक्‍स इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर्स लिमिटेड के सौजन्‍य से प्रकाशित हाने वाली इस पत्रिका के पाठक देश के  लगभग सभी भागों में तो है ही विदेशों में भी है। पत्रिका की कुल 4500 प्रतिया पूरे देश में वितरित होती है । भारतीय संस्‍कृति के प्रचार प्रसार के लिए प्रतिबद्ध पत्रिका में विभिन्‍न क्षेत्रों के विद्वानों के साथ ही  पाठकों के  भी शोध परक आलेख प्रकाशित होते हैं । श्री सत्‍यनारायण पारीक, डा गणपति चंद्र गुप्‍त, डा मनोहर शर्मा इसके सम्‍पादक रह चुके हैं । वर्तमान में डा बाबूलाल शर्मा वैचारिकी के सम्‍पादक हैं।