अपने स्थापना के समय से ही भारतीय विद्यामंदिर और इसके सहयोगी संस्थान भारतीय संस्कृति के प्रचार – प्रसार के लिए विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम, सम्मेलन, संगोष्ठियां आदि आयोजित करते रहे हैं ।
- गणगौर गवरजा का लोकार्पण – बाबूलाल शर्मा द्वारा लिखित पुस्तक गणगौर गवरजा का लोकार्पण 31 मार्च 2011 को किया गया । इस अवसर पर सांस्कृतिक काय्रक्रम का आयोजन किया गया । गणगौर पूजा का आयोजन करने वाली विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया । प्रतिनिधियों को कार्यक्रम में सम्मानित भी किया गया।
- भारतीय विद्यामंदिर के अध्यक्ष डा बिट्ठल दास मूंधड़ा द्वारा लिखित इंडियन एनसाइक्लोपीडिक सर्वे ऑफ इंडियन कल्चर के आठ खण्ड माननीय राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा देवी पाटिल और उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी को भेंट किये गए।
- जयपुर में 3-4 मार्च 2012 को वैचारिकी लेखक पाठक सम्मेलन का आयोजन किया गया । तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में शामिल हुए। सम्मेलन में राजस्थान के इतिहास एवं राजस्थान के पुरातत्व पर विचार विमर्श हुआ । कार्यक्रम में लेखक श्री शंकर भट्ट, संस्कृत के विद्वान श्री कलानाथ शास्त्री, लोक कथाकार श्री कृष्ण कुमार शर्मा, प्रख्यात विद्वान श्री राजेंद्र कुमार सिंघल तथा पुरातत्व संबंधी विषयों के लेखक श्री रतन चंद अग्रवाल को सम्मानित किया गया।
- स्वर्गीय श्री मूलचंद पारीक की प्रतिमा का अनावरण – गिरधर दास मूंधड़ा शिक्षण संस्थान, बीकानेर एवं बीकानेर समाज की ओर से 18 अक्टूबर 2011 को प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्री मूलचंद पारीक की स्मृति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में स्वर्गीय श्री मूलचंद पारीक की प्रतिमा का अनावरण किया गया।